PATNA : दारोगा भर्ती मुख्य परीक्षा का जारी हुआ रिजल्ट, 14856 परीक्षार्थियों को मिली सफलता

पटना। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए मुख्‍य परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। मुख्‍य परीक्षा में करीब 48 हजार आवेदकों को बुलाया गया था। इनमें करीब 45 हजार युवक-युवती परीक्षा में शामिल हुए थे। यह परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस प्रकार रिकार्ड समय में आयोग ने इसका रिजल्‍ट भी जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 14 अगस्‍त 2020 को अधिसूचना जारी की गई थी। दारोगा के पदों के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में कुल 14 हजार 856 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpssc.bih.nic.in/ पर अभ्यर्थी परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं। वही इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बिहार पुलिस में एसआई और सार्जेंट के 2213 पद भरे जाएंगे। पुलिस अवर निरीक्षक के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर नियुक्ति होगी।
दो हजार से अधिक पदों पर होनी है बहाली
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से बताया गया है कि मुख्‍य परीक्षा के लिए 47900 उम्‍मीदवारों को बुलाया गया था। इनका चयन प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर हुआ था। इनमें 45123 उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। पहली शिफ्ट में हिंदी की परीक्षा में 43,799 आवेदक 30 प्रतिशत अंक के आधार पर पास रहे। दूसरी शिफ्ट में सामान्‍य अध्‍ययन की परीक्षा में 43,302 उम्‍मीदवार पास हुए। आपको बता दें कि इस परीक्षा के आधार पर दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर बहाली होनी है। वही अब दारोगा भर्ती परीक्षा के अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी है। इसके लिए कटआफ अंक के आधार पर 14,256 उम्‍मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। आठ आरक्षित कोटियों में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग कटआफ अंक निर्धारित किए गए हैं। आयोग की ओर से बताया गया है कि शारीरिक योग्‍यता परीक्षा जून महीने के पहले सप्‍ताह से आयोजित होगी। इसके लिए प्रत्‍येक योग्‍य उम्‍मीदवार को प्रवेश पत्र भेजा जाएगा।

About Post Author

You may have missed