December 6, 2023

समस्तीपुर में नमाज के लिए मस्जिद जा रहे दो लोगों पर अपराधियों ने बरसाई गोलियां, एक की मौत

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना इलाके में बुधवार अलसुबह नमाज पढ़ने मस्जिद दो लोगों पर फायरिंग कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने दोनों को गोली मारी, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा शख्स घायल हो गया। उसे परिजन डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह वारदात कल्याणपुर थाना इलाके के रतवारा गांव में हुई। दो नमाजी जब बुधवार तड़के जब मस्जिद जा रहे थे, तभी करीब 4 बजकर 50 मिनट पर बाइक सवार अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वही दो दिन पहले ही सीवान जिले में घर लौट रहे एक युवक को भी बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। यह वारदात दरौंदा थाना इलाके के चंचौरा बाजार के पास हुई। युवक दिवाली की शाम अपने घर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

About Post Author

You may have missed