मोतिहारी बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारी
अमृतवर्षाः बेखोफ अपराधियों ने मोतिहारी में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी। . घटना शनिवार की रात मोतिहारी शहर के वार्ड नं 1 के कोलूअरवा की है. जहां, जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने युवक को गोली मार फरार हो गये. गोलीबारी में जमीन कारोबारी संजय सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है.
घटना की सूचान मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और घटना की जांच में जुट गयी. मौके से पुलिस ने खोखो भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने संजय पर पांच गोलियां दागी थी, जिसमें से चार गोली संजय को लगी थी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रामगढ़वा पंचायत के रामगढ़वा निवासी बताया जा रहा है.