बख्तियारपुर में बेखौफ अपराधियों ने ड्राइवर को गोली मारकर गाड़ी व उसमें रखे करीब 32 हजार रुपये लूटे

कार्य को गंभीरता समझकर बख्तियारपुर व यालीमपुर थाने की पुलिस दो घंटे में वाहन को बरामद करते अपराधियों को किया गिरफ्तार
बख्तियारपुर। प्रखंड अंतर्गत रेल ओवरब्रीज पर बेखौफ अपराधियों ने ड्राइवर को दिनदहाड़े गोली मारकर गाड़ी व उसमें रखे करीब 32 हजार रुपये लूट लिया। वहीं स्थाीय पुलिस कार्रवाई करते हुए गाड़ी को लेकर भाग रहे दो अपराधियों को महज दो घंटे के भीतर खदेड़कर पकड़ लिया जबकि दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस गिरफ्त में पहुंचे अपराधियों के पास से देशी एक कट्टा भी बरामद की । प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि पटना के दीघा थाने के नासरीगंज स्थित गुप्ता फ्लावर मिल के मुंशी जितेंद्र प्रसाद मारुति-सुजुकी से अपने ड्राईवर तुरंत लाल दास के साथ बख्तियारपुर में बकाये पैसे की वसूली के लिए पहुंचे तथा वसूली करने के बाद जब वे पटना की ओर लौट रहे थे इसी दौरान रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय के सामने रेल ओवरब्रीज के समीप अपाची पर सवार दो युवक पहुंचकर मुंशी के गाड़ी के सामने बाइक खड़ा कर दिया। इसी बीच दो अन्य युवक हाथ में कट्टा लिए गाड़ी के पास पहुंचकर मुंशी व ड्राइवर को गाड़ी से उतरने को कहा। जहां मारुति के चालक द्वारा कुछ आनाकानी करने पर एक अपराधी ने ड्राइवर को गोली मार दी तथा दो अपराधी गाड़ी पर बैठकर गाड़ी को ले भागे। इस बीच सूचना मिलते ही बख्तियारपुर के थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और सालिमपुर थाना को सूचना देने के साथ अपराधियों का पीछा किया। एक तरफ से बख्तियारपुर पुलिस व दूसरे तरफ से सालिमपुर पुलिस के आने से अपराधी दोनो ओर से अपने आप को घीरकर घबराकर लुटे गये कार को एक होटल के समीप छोड़कर फोरलेन से दक्षिण दिशा में तेलमर रोड में पैदल ही भागने लगे । वहीं पुलिस को आते देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। मौके पर पुलिस भी जबाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर फायरिंग कर दो अपराधियों को खदेड़कर दबोच लिया। वहीं दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। इस दौरान पुलिस ने पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा व लूटी गयी मारुति के साथ पैसे भी बरामद कर ली।

About Post Author

You may have missed