देश को विपक्ष रहित बनाना चाहती है भाजपा : राजद

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चैधरी के महागठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार की सभी फाइलें खोलने के हालिया बयान पर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता व तमिलनाडु के पूर्व DGP डॉ. करुणा सागर ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के हों, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर फेंकना शोभा नहीं देता। सच तो यह है कि भाजपा देश को विपक्ष रहित बनाना चाहती है। मौकापरस्ती की राजनीति में संलिप्त भाजपा ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबी है। ऐसे में सम्राट चैधरी जी को ऐसी टिप्पणियों से गुरेज़ करना चाहिए। राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि राजद ने बिहार में रोटी, रोजगार व विकास की राजनीति की है और उसकी लोकप्रियता आगामी चुनावों में जनता ज़ाहिर कर देगी। सत्ता की हनक में सम्राट चैधरी जी बड़े बोल तो बोल रहे हैं, लेकिन उन्हें यह मालूम हो कि 12 तारीख को उन्हें सदन के पटल पर अपना बहुमत साबित करके दिखाना अभी बाकी है। आगे उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी के बयान को दोहराते हुए कहा कि हम तो चाहते हैं कि फाइल खुले, लेकिन अडाणी पोर्ट के भ्रष्टाचार की। भाजपा के ऑपरेशन लोटस पर प्रहार करते हुए डॉ. सागर ने कहा कि “ऑपरेशन लोटस” ऐसी मशीन का नाम है जिसमें भाजपा विपक्षी नेताओं के सभी पापों को धोकर अपनी पार्टी में शामिल कर लेती है। दरअसल, भाजपा देश को विपक्ष रहित बनाने की मंशा रखती है। पिछले 9 वर्षों में इन्होंने कितने राज्यों की चुनी हुई सरकारों को गिरा कर अपनी सरकार बनाई है, इससे जनता वाकिफ़ हैं। यह सरासर लोकतंत्र की हत्या है और ऐसी निम्न स्तर की राजनीति का पोषण करने वाले लोगों को भ्रष्टाचार की बात नहीं करनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed