शिक्षक बहाली के दूसरे चरण के लिए 13 तक होगी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग, पटना में बनाए गए तीन केंद्र

पटना। बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया 26 दिसंबर से अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग दिन को निर्धारित की गई थी। वहीं अब काउंसलिंग के समय को 1 से 13 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। रविवार तक काउंसिलिंग का अंतिम दिन था लेकिन जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा शिक्षकों की काउंसिलिंग की तिथि बढ़ाई गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बीपीएससी द्वारा संचालित प्रथम चरण पूरक परीक्षाफल एवं द्वितीय चरण का परीक्षाफल के अनुशंसित विद्यालय अध्यापक के वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा डाटा एंट्री प्रमाणपत्र में त्रुटि हो गई हो, अथवा अन्य कारण से काउंसिलिंग में भाग नहीं ले सके। त्रुटि सुधार के पश्चात उन सभी कक्षा एवं सभी विषय के (1-5, 6-8, 9-10 एवं 11-12) अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग एक से 13 जनवरी से पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 5 बजे तक शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिहं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग, पटना (पटन हाई स्कूल) में किया जाएगा। रविवार तक पटना के तीन केंद्रों पर काउंसिलिंग चली। अबतक 2560 शिक्षकों कि काउंसिलिंग हुई है। छठे दिन तीनों केंद्रों पर कुल 488 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई जिनमें राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय में 215, शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 और कमला नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र 263 शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग हुई।

About Post Author

You may have missed