सरपंच के पर्सनल ट्रांसफार्मर से बिजली कनेक्शन लेना महादलित को पड़ा महंगा : सरपंच के गुंडों ने जमकर मचाया उत्पात, एक व्यक्ति की मौत, 5 घायल

  • गोलियों से थर्राया बिहटा का कंचनपुर गांव, पुलिस ने सरपंच सहित चार लोगों को हिरासत में लिया

बिहटा,पटना (अजीत)। पटना के बिहटा स्थित कंचनपुर गांव में सरपंच एवं उनके दबंगों का कहर सोमवार की रात देखने को मिली जब सरपंच के पर्सनल ट्रांसफार्मर से बिजली कनेक्शन लेने पर सरपंच ने अपने समर्थकों के साथ महादलित टोला में जमकर उत्पात मचाते हुए एक व्यक्ति की हत्या कर दी जबकि 5 लोगो  लोगों को लाठी डंडों से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि इस क्रम में सरपंच एवं उनके आदमियों ने दलित टोला पहुंचकर जमकर लाठी डंडा एवं कई राउण्ड गोलियां चलाई। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव पूर्ण माहौल हो गया है। पुलिस ने देर रात गांव में छापेमारी कर सरपंच सहित उनके चार लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल एहतियात के तौर पर वहां पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कंचनपुर गांव के सरपंच विनय यादव कुछ माह पूर्व गांव में अपना पर्सनल ट्रांसफार्मर लगाए थे। उस ट्रांसफार्मर से महादलित टोला के सुरेंद्र पासवान में बिजली कनेक्शन तार खींचा था। इसे लेकर सरपंच आगबबूला हो उठे और सुरेंद्र पासवान को धमकी दी थी। इसी क्रम में सोमवार की देर रात सुरेंद्र पासवान ने उनके ट्रांसफार्मर से बिजली की तार खिचा था। इसी बात को लेकर सरपंच विनय यादव आग बबूला हो गए और अपने आदमियों को लेकर महादलित टोला पर टूट पड़े। बताया जा रहा है कि इसी क्रम में उन्होंने जमकर लाठियां बरसाई एवं गोली भी चलाई। इस हादसे में सुरेंद्र पासवान को गहरी चोट लगी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जबकि हरेंद्र पासवान पप्पू पासवान मुकुल कुमार बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ना कि सूचना मिलने के बाद बिहटा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और सरपंच विनय यादव, राइफल यादव सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।

About Post Author

You may have missed