PATNA : उधार दिया पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा, मेडिकल शॉप में घुसकर की पिटाई

पटना। राजधानी पटना में एक दवा दुकानदार को ग्राहक से बकाया पैसा मांगना महंगा पड़ गया। बता दे की ग्राहक ने दुकान में घुसकर दुकानदार की जमकर पिटाई की। वही यह पूरा मामला बुधवार की शाम शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है। इस घटना का CCTV फुटैज सामने आया। दुकानदार ने अपने बकाए 1450 रुपया की मांग की तो बकायेदार ने उस पर राइफल तान दी और कुछ लोगों के साथ दुकान पर पहुंच कर मारपीट की। पीड़ित दुकानदार ने शास्त्री नगर थाना में FIR दर्ज करा दी है। बता दे की पूरा मामला शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर इलाके में स्थित एक मेडिकल शॉप का है। वही इस मेडिकल शॉप को सिंटू कुमार नाम के दवा दुकानदार चलाते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी केपी सिंह पर 1450 रुपए लगभग 5 महीने से बकाया था। मैंने जब उनसे रुपए देने को कहा तो वह दुकान पर राइफल लेकर पहुंच गए। आरोपी अपने लाइसेंसी हथियार और अपने बेटे के साथ दवा दुकान पर पहुंच गया।

दुकानदार पर राइफल तान दिया और दुकानदार के साथ मारपीट भी की। वही इस घटना की पूरी तस्वीर सिंटू कुमार के दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। इसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि सिंटू कुमार अपने दुकान पर बैठा हुआ है। इसी दौरान एक व्यक्ति हाथ में राइफल ले कर 2 युवक के साथ आता है और सीधे दुकानदार पर राइफल तान देता है। उसके बाद मौके पर मौजूद राइफलधारी के साथ कुछ युवक दुकान के अंदर घुस जाते हैं और दुकानदार के साथ मारपीट करते हैं। वही आगे पीड़ित सिंटू कुमार ने बताया कि मेरा पैसा बहुत दिनों से केपी सिंह पर बकाया था। इसको लेकर मैंने कॉल किया, उसके बाद मेरी केपी सिंह से बहस हुई। मैंने कहा कि मेरा पैसा बहुत दिनों से बाकी है। हम घर पर आते हैं तो बकाएदार ने कहा कि हम दुकान पर आते हैं और उसके बाद वह मेरे दुकान पर राइफल लेकर पहुंच गया और मेरे साथ मारपीट की। साथ ही केपी सिंह ने कहा कि पैसा नहीं देंगे अगर मांगोगे तो गोली मार देंगे।

About Post Author

You may have missed