September 13, 2025

पुलिस पब्लिक संवाद: डीएसपी धर्मेंद्र ने कहा– “पुलिस पर भरोसा करें, सहयोग करें तभी अपराध पर अंकुश संभव”

पटना/ फुलवारीशरीफ। राजधानी पटना में आयोजित पुलिस पब्लिक संवाद में समाज के हर तबके के लोग शामिल हुए। इस संवाद में छात्र, व्यापारी, अभिभावक, बुद्धिजीवी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही रहा कि आम लोग पुलिस को दुश्मन नहीं, बल्कि अपना साथी समझें। समाज के हर वर्ग को इस भरोसे और सहयोग की कड़ी को मजबूत करना होगा ताकि राज्य में अपराध और भय से मुक्त होकर विकास की ओर बढ़ सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता पुलिस पर पूरा भरोसा करे और हर कदम पर सहयोग दे।उन्होंने कहा, “पुलिस सिर्फ गाली सुनने के लिए नहीं है। पुलिस हर परिस्थिति में आपकी मदद करती है। लेकिन सिर्फ पुलिस पर सब कुछ छोड़ देने से काम नहीं चलेगा। समाज के लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। तभी अपराध और घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।” उन्होंने कहा कि आज पढ़े लिखें सम्भ्रान्त परिवार के लोग अपने बच्चों के साथ छेड़खानी होने पर थाना में कंप्लें करने नहीं जाते हैं इसलिए कि वह सोचते हैं कि इससे उनकी बदनामी होगी, लेकिन ऐसे मामलों के सामने आने के बाद पुलिस को मामला में काफी फजीहत होती है।न्यायालय में उन्हें बहुत कुछ सुनना पड़ता है अनुसंधान में परेशानी आती है जब परिवार पुलिस को सहयोग नहीं करता।उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि आज भी कई बार लोग छेड़खानी, सड़क दुर्घटना या अन्य आपराधिक घटनाओं के वक्त पीड़ित की मदद करने के बजाय मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाने लगते हैं। “यह गलत परंपरा है। अगर कोई घटना हो तो सबसे पहले बदमाशों का विरोध करें, घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें और पुलिस को सूचना दें। केवल सोशल मीडिया पर वीडियो डालने से समाज का भला नहीं होगा। डीएसपी ने साफ कहा कि पुलिस तंत्र आज डिजिटल दौर मेंहर तरह के हाईटेक सुविधाओं से लैस है और आम लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। पहले की तुलना में पुलिस के कामकाज और नजरिए में काफी बदलाव आया है। हर अधिकारी अब जनता का फोन कॉल उठाते है या फिर तुरंत कॉल बैक करते है। ऐसे में जनता का भी कर्तव्य बनता है कि पुलिस को सहयोग करे और हर घटना की सूचना तुरंत दे। कार्यक्रम में डीएसपी ने छात्रों को भी उदाहरण देते हुए समझाया। उन्होंने कहा कि आज हर पंचायत-प्रखंड में प्लस टू स्कूल और कॉलेज मौजूद हैं, कंप्यूटर लैब और मध्याह्न भोजन जैसी सुविधाएं हैं। जबकि उनके बचपन में पढ़ाई के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर नदी पार करनी पड़ती थी और भोजन तक उपलब्ध नहीं होता था। उन्होंने कहा कि जैसे सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया है, वैसे ही पुलिस व्यवस्था भी आधुनिक और मजबूत हुई है। जनता को भी अपनी सोच और व्यवहार बदलना होगा। इस मौके पर डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने 112 डायल पुलिस व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि आज हर जगह पुलिस वाहन मौजूद है। किसी भी घटना की सूचना तुरंत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है। जनता को चाहिए कि वे तुरंत 112 पर सूचना दें या स्थानीय थाने और अधिकारियों से संपर्क करें।

You may have missed