October 28, 2025

कांग्रेस ने पटना साहिब छोड़ अन्य पांच सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी,आकाश,अजय निषाद समेत तीन नामों का ऐलान 

पटना।लंबे जद्दोजहद के बाद अंतत कांग्रेस ने बिहार के पांच संसदीय सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने समस्तीपुर से सनी हजारी, महाराजगंज से आकाश कुमार सिंह,बेतिया से मदन मोहन तिवारी,सासाराम से मनोज कुमार तथा मुजफ्फरपुर से अजय निषाद को टिकट देने की घोषणा की है। अजय निषाद इसके पूर्व भाजपा से मुजफ्फरपुर से सांसद थे। बीजेपी से टिकट कटने के बाद वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं।वहीं आकाश कुमार सिंह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह के पुत्र हैं।वे पिछले लोकसभा चुनाव में मोतिहारी से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से उम्मीदवार थे। मदन मोहन तिवारी को बेतिया से टिकट दिया गया है।वे भी पूर्व विधायक हैं।मनोज कुमार को सासाराम से टिकट मिला है।पटना साहिब क्षेत्र से अभी किसी को टिकट दिए जाने की घोषणा नहीं की गई है।

You may have missed