60 हजार वर्गफीट जमीन मामले में फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी व बेटे के खिलाफ ईडी में शिकायत

CENTRAL DESK : पूर्व सांसद व फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी व बेटे पर ईडी का शिकंजा कस सकता है! सूत्रों की मानें तो एक जमीन के मामले को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम व बेटे कुश सिन्हा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। यह मामला साल 2002 का बताया जा रहा है। शिकायतकर्ता संदीप दबाधे का कहना है कि उनके पिता गोरखनाथ दबाधे ने अपनी 60 हजार वर्गफीट जमीन की पॉवर आॅफ अटॉर्नी शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश और उनकी पूनम के नाम 2002 में कर दी। उसके बाद साल 2007 में गोरखनाथ की मौत हो गई। कानून के मुताबिक उस जमीन का मालिकाना हक हमारा होना चाहिए।
संदीप ने कहा, इस जमीन को शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश ने बेचने की कोशिश की है। उनका यह भी आरोप है कि उनके पिता के नाम का फायदा उठाकर इस जमीन को राजस्व विभाग में अपने नाम से दिखाने की भी कोशिश की गई है। कहा कि सिन्हा परिवार के लोग इस जमीन का 2004 से ही इस्तेमाल कर रहे हैं। इसको लेकर हमने पहले मुंबई पुलिस से शिकायत की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद हमने ईडी को डाक के जरिए शिकायत भेजी है। अब आगे यह देखना है कि ईडी इस मामले में कार्रवाई करती है या नहीं, या वापस पुलिस के पास मामला भेज देती है। क्योंकि ज्यादातर मामलों में ईडी पैसों के लेन देन के मामलों में कार्रवाई करती है।

About Post Author

You may have missed