9वीं मंजिल से कूदकर छात्रा ने की आत्महत्या : पटना की रहने वाली थी स्टूडेंट, साथी छात्रों ने कहा- डिप्रेशन में थी

पटना। यूपी के लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में स्थित टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा ने 9वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। शुक्रवार सुबह शव परिसर में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वही साथी छात्रों का कहना था कि छात्रा कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। बता दे की मृतका का नाम मृणाल सिंह था। वह एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक, छात्रा पटना के एनसी अशोक राजपथ के कैप्टल कोचिंग की रहने वाली थी। शुक्रवार सुबह 9.45 बजे अन्य छात्रों ने मृणाल को कैंपस में लहूलुहान पड़े देखा था। कैंपस के ही मेडिकल कॉलेज से आई डॉक्टरों की टीम ने उसको बचाने का प्रयास किया। लेकिन, चोट ज्यादा होने से उसको बचाया नहीं जा सका। वही शुरुआती जांच में सामने आया कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे वो क्लास अटेंड करने गई थी। करीब 9 बजे वो क्लास से निकल गई थी। वापस हॉस्टल आई। फिर हॉस्टल के कमरे में रहने के बाद वो बालकनी में आती है। इसके बाद वो लहूलुहान हालत में कैंपस परिसर में पड़ी मिली। वही सरोजनीनगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। छात्रा के हॉस्टल के रूम को सील कर दिया है। इस हॉस्टल में हर फ्लैट में 3 रूम है। हर रूम में 2-2 छात्रा रहती हैं। पटना से परिवार के लोगों के लखनऊ आने के बाद रूम की तलाशी ली जाएगी। वहीं उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के बैच कुल स्ट्रेंथ 150 हैं।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
पुलिस के अनुसार, छात्रा के कमरे को फौरी तौर पर देखने में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसका सामान, मोबाइल और दूसरी चीजों को कमरे में ही बंद करा दिया गया है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक छात्रा के डिप्रेशन में होने की जानकारी मेडिकल कॉलेज की OPD में मौजूद रहने वाले डॉक्टरों से मिली है। मृणाल सिंह की अटेंडेस भी कम मिली है। हालांकि पुलिस इस बारे में अभी कुछ नहीं बोल रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने जांच की है। सबूत जुटाए हैं।

About Post Author

You may have missed