PATNA : सीएनजी और पीएनजी के दाम फिर बढ़ें, टमाटर की कीमतों में आया भारी उछाल

पटना। महंगाई से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है। पटना में सीएनजी के दाम फिर बढ़ गये हैं। पटना में इसकी कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी कीमत 84.46 रुपये प्रति किलो हो गयी है। वहीं, पीएनजी की कीमत में भी दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पीएनजी भी सोमवार से 49.87 से बढ़ कर 51.87 रुपये एससीएम हो गयी। मालूम हो कि सीएनजी और पीएनजी के दाम में बीते एक मई को भी वृद्धि हुई थी। एक मई को सीएनजी के दाम चार रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम पांच रुपये प्रति एससीएम बढ़े थे। गेल इंडि‍या से मिली जानकारी के अनुसार वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल के कारण यह वृद्धि हुई है।
टमाटर 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा, हरी सब्जियों के दाम गिरे
पिछले दस दिनों में टमाटर के भाव 20-25 रुपये रुपये प्रति किलो बढ़े हैं। अब पटना के विभिन्न सब्जी बाजारों में टमाटर की कीमत 60 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जी थोक मंडी में आवक कम हो जाने से टमाटर की कीमतों में जोरदार उछाल आयी है। वहीं खुदरा बाजार में यह 60 रुपये लेकर 80 रुपये किलो तक बिक रहा है। थोक विक्रेता अनिल कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र से अभी आवक काफी कम है। लगन के कारण मांग अधिक है। इस कारण भाव में तेजी है। इस संबध में अंटा घाट के राजीव कुमार ने बताया कि लोकल टमाटर दो-चार दिन का ही मेहमान है। पूर्वइया चलने के कारण फसल समय से पहले ही तैयार हो कर गिर जा रहे हैं, लेकिन इस बीच राहत वाली बात यह है कि हरी सब्जियों की कीमत में 20 से 30 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गयी है।

About Post Author

You may have missed