मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 16.12 करोड़ रुपये जारी, 92 हजार युवाओं को मिलेगा लाभ

पटना। बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अब राज के बेरोजगार युवाओं को जल्द ही भत्ता राशि उपलब्ध करा दिया जाएगा। बिहार सरकार ने 92 हजार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 16.12 करोड़ रुपये जारी किए हैं। सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश में आर्थिक सहायता देने के लिए 2 अक्टूबर 2016 से मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत की गई। इसके तहत 20-25 साल के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के मौके तलाशने के लिए 1000 रुपये प्रति महीने की दर से आर्थिक मदद देती है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दो साल के लिए दिया जाता है। ऐसे में विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत जुलाई महीने के लिए 92,561 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। सरकार ने इस बार 92 हजार युवाओं को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत सहायता राशि देने का फैसला लिया है। सबसे अधिक स्वयं सहायता (बेरोजगारी) भत्ता जिन जिलों के युवाओं ने लिया है उसमें सारण पहले और सीवान दूसरे स्थान पर है, जबकि तीसरे स्थान पर गोपालगंज है। इन जिलों में क्रमश: 14164, 9585 और 5559 युवाओं को लाभ मिलेगा। सबसे कम लाभ लेने वाले जिलों में पूर्णिया, कैमूर और शेखपुरा का स्थान है।

About Post Author

You may have missed