दिल्ली पहुंचे CM नीतीश, कहा- LJP में टूट उनका अंदरुनी मामला, पप्पू यादव के मामला में हमको न जोड़ें

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार देर शाम दिल्ली पहुंचे। कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार शाम 4 बजे के करीब पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वो विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली पहुंचते ही मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां आंख चेक कराने आया हूं। प्रधानमंत्री से मिलने के सवाल पर कहा कि हमलोग एक साथ हैं, मिलना जुलना होते रहता है। लोजपा की टूट पर कहा कि ये उनका अंदरुनी मामला है। इस पर मैं क्या बोल सकता हूं। पप्पू यादव पर कहा कि कोर्ट में उनका पुराना मामला है, हमको उसमें न जोड़े। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिल्ली दौरे में नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं और जदयू कोटे से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों का नाम दे सकते हैं।
हालांकि, सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे से पहले सांसद ललन सिंह ने कहा है कि वह निजी यात्रा पर गए हैं। उन्हें अपनी आंखों का इलाज कराना है। सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे से मंत्रिमंडल विस्तार का कोई लेना-देना नहीं है। बता दें मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रिमंडल में शामिल होने पर सांसद ललन सिंह ने कहा कि यह पीएम मोदी का विशेषाधिकार है। मंत्रिमंडल विस्तार में किसी का हस्तक्षेप नहीं हो सकता। जब पीएम को लगेगा तभी मंत्रिमंडल विस्तार होगा। हालांकि, इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने साफ कर दिया था कि इस बार जदयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकती है। नीतीश कुमार की तरफ से तीन नामों का प्रस्ताव केंद्र को जा सकता है। जिसमें मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, राज्यसभा के सांसद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह और कुशवाहा जाति से आने वाले पूर्णिया से लोकसभा सदस्य संतोष कुशवाहा के नाम शामिल हैं।

About Post Author

You may have missed