दिल्ली : विपक्षी एकता का प्रदर्शन करने के लिए केजरीवाल से मिले सीएम नीतीश, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी करेंगे मुलाकात

पटना। देश में विपक्ष को गोलबंद करने दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। दोनों नेता बड़ी गर्मजोशी से मिले। विपक्ष को एकजुट करने की शुरू हुई नई मुहिम के तहत नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। दोनों नेता साथ में लंच भी करेंगे। इसके बाद नीतीश कुमार आज ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात करेंगे जबकि 7 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा नीतीश कई और विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे। बताया जा रहा हैं की नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल के संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं। केजरीवाल ने नीतीश कुमार की कभी सीधे तौर पर आलोचना नहीं की। नीतीश कुमार के लालू प्रसाद यादव के साथ जाने या फिर एनडीए के साथ सरकार बनाने पर भी अरविंद केजरीवाल ने कभी नीतीश कुमार पर निशाना नहीं साधा
दो राज्यों में है आप की सरकार
इस मुलाकात के बाद अगर दोनों नेताओं के बीच सहमति बनती है तो नीतीश कुमार की बड़ी कामयाबी होगी। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब में सरकार है। विपक्षी दलों मे अरविंद केजरीवाल सबसे मजबूत नेता है। उनकी पार्टी आप को कांग्रेस का विकल्प बताया जा रहा है। राजनीतिक पंडितो का कहना है कि आप हिमाचल और गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है।
सीताराम येचुरी से मिले नीतीश कुमार
इससे पहले नीतीश कुमार दिल्ली में सीपीआई (एम) के कार्यालय पहुंचे।यहां उन्होंने सीताराम येचुरी से मुलाकात की। सीताराम येचुरी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम साथ हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं। तो वहीं सीताराम येचुरी ने कहा कि पूरे देश मे लेफ्ट पार्टियां एक साथ मिल जाएंगे तो बड़ी बात होगी। उन्होने कहा कि जो संविधान को मानते हैं उनको साथ लेकर चलना है। विपक्ष को एकजुट करना होगा।

About Post Author

You may have missed