December 7, 2025

PATNA : दिल्ली जाने से पहले लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे सीएम नीतीश

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 सर्कुलर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही दिल्ली रवाना होने वाले हैं। दोपहर बाद 3 बजे उन्हें पटना से दिल्ली के लिए रवाना होना है लेकिन उससे ठीक पहले नीतीश आज लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे हैं। नीतीश और लालू की इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है। मिशन दिल्ली को लेकर नीतीश प्लान के साथ कुछ करने वाले हैं उस पर लालू यादव से आज उनकी चर्चा हो सकती है। बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने के मुहिम में जुट गए हैं। मिशन 2024 को लेकर नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना होने वाले हैं। दिल्ली में वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मिलेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश लालू प्रसाद से मिलने के लिए पहुंचे हैं।

You may have missed