जदयू की इफ्तार पार्टी में आज फिर मिलेगें सीएम नीतीश और तेजस्वी, कई नेताओं का लगेगा जमावड़ा

पटना। आरजेडी की दावत-ए-इफ्तार के बाद सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू भी इफ्तार पार्टी कर रही है। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज की ओर से आज की शाम पटना के हज भवन में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है। खऊव की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे। वहीं दावत में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके विधायक भाई तेजप्रताप यादव को भी आमंत्रित किया गया है। ऐसे में आज एक बार फिर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात हो सकती है। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने इफ्तार पार्टी का न्योता सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं को भेजा है।

इफ्तार पार्टी आयोजित करने वाले सलीम परवेज ने कहा कि उन्होंने दावत-ए-इफ्तार में सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है। इसके लिए उन्होंने सभी नेताओं को आमंत्रित किया है।अगर इस इफ्तार में तेजस्वी यादव शामिल होते हैं तो बीते 6 दिनों में दूसरी बार नीतीश और तेजस्वी का आमना-सामना होगा। इससे पहले फखऊ की इफ्तार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई थी। वही इस समय दावत-ए- इफ्तार की सियासत चल रही है। 22 अप्रैल को राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव ने दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया था। जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे। जदयू की इफ्तार पार्टी में आज यानि 28 अप्रैल को एक बार फिर से राजनीतिक जमावड़ा देखने को मिलेगा।

About Post Author

You may have missed