December 3, 2023

PATNA : फुलवारी और संपतचक में चलाया गया स्वच्छता अभियान, जनप्रतिनिधियों के साथ आम लोगों ने किया श्रमदान

पटना,(अजीत)। पटना के फुलवारीशरीफ और संपतचक नगर परिषद इलाके में स्वच्छता ही श्रमदान एवं स्वक्षता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत साफ सफाई अभियान तमाम वार्ड में चलाया गया। इसके अलावा दोनों ही प्रखंडों के तमाम पंचायत में भी श्रमदान कर जन प्रतिनिधियों और आम लोगों ने साफ सफाई अभियान में भाग लिया। संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा गांधी जयंती को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।यह सेवा पखवाड़ा में साफ सफाई के प्रति आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें घूम-घूम कर जागरूक भी किया जा रहा है। तमाम वार्डों में वार्ड पार्षद एवं अन्य नगर परिषद के कर्मी लोगों से साफ सफाई रखने की अपील कर रहे हैं ताकि बीमारियों से दूर रहे और वातावरण एवं पर्यावरण की शुद्धता भी बरकरार रहे। नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ कुमार ऊर्फ बंटू ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय से शुरू करके संपतचक प्रखंड परिसर, अंचल परिसर में एवं अवर निबंधन कार्यालय के बाद बाजारों में सफाई कार्य किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को नगर परिषद फुलवारी की ओर से स्वच्छता के लिए श्रमदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चेयर मैन आफताब आलम, कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन बी नगर परिषद कर्मचारी के साथ साफ सफाई अभियान में सड़क पर उतरे। वार्ड नंबर 10 के वार्ड पार्षद एवं वार्ड नंबर 3 के वार्ड पार्षद मोहम्मद मिनहाज ने बताया कि आम जनता को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने के इरादे से स्वच्छता सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed