October 9, 2024

पहले चरण में ‘ठगबंधन’ का सूपड़ा साफ : प्रभाकर मिश्र

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि पहले चरण में ‘ठगबंधन’का सूपड़ा साफ होना तय है।मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पहले चरण में बिहार की सभी चार सीटों पर एनडीए की बड़ी जीत तय है। एनडीए उम्मीदवारों की जीत इतने बड़े अंतर से होगी कि अपनी करारी हार की हताशा से महागठबंधन के प्रत्याशी कभी उबर नहीं पाएंगे। प्रभाकर मिश्र ने कहा कि पहले चरण में 21 राज्यों में 102 सीटों पर हुए चुनाव के बाद एनडीए की जीत की मजबूत नींव पड़ गयी है। अगले छह चरणों के चुनाव में एनडीए की जीत की भव्य इमारत बन जायेगी। श्री मिश्र ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में ही एनडीए की बड़ी जीत की झलक दिखने लगी है। यह तय है इस बार एनडीए 400 से अधिक सीटों पर जीत का परचम लहरायेगा। गया (सु) सीट पर श्री मांझी के समर्थन की आंधी दिखी। वहीं, जमुई (सु) सीट पर एनडीए के लोजपा (आर) के प्रत्याशी अरुण भारती के सामने कोई मुकाबला ही नहीं है। वहीं, औरंगाबाद और नवादा में भी एनडीए के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed