वेतन के लिए एसजीजीएस पहुंचे सीएस का किया घेराव

पटना सिटी (आनंद केसरी)। गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पहुंचे सिविल सर्जन को वेतन के लिए डॉक्टर, कर्मी और नर्सों ने घेराव किया। दरअसल सीएस डॉ प्रमोद झा कोर्ट में केस के सिलसिले में कुछ डाक्यूमेंट्स देखने, समझने और लेने को दोपहर में आए थे। इसी दौरान डॉ आरआर चौधरी, डॉ अलख, डॉ केपी लाडिया, डॉ राजीव वर्मा, कर्मचारी नेता अनिल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कर्मी और नर्सों ने घेराव कर दिया। कहा गया कि करीब एक माह वेतन बनाकर भेजे हो गया है, मगर अबतक सीएस के द्वारा उंस पर साइन नहीं किए जाने के कारण उन सबों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है। छोटे पर्व, मुहर्रम बीत गया। अब दशहरा सामने है। बिना वेतन के अनेक काम उन सबों के लंबित हैं। हालांकि जाते-जाते सीएस डॉ प्रमोद झा ने कहा कि वे कागजात देख वेतन निर्गत पर साइन कर देंगे। ठोस आश्वासन मिलने के बाद उन्हें जाने दिया गया। विदित हो कि गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को सदर का दर्जा मिल गया, मगर पूर्णकालिक सुपरिटेंडेंट नहीं मिलने के कारण अनेक समस्याएं पैदा हो रही हैं। फिलहाल सिविल सर्जन यहां अधीक्षक के प्रभार में हैं। सबों ने यहां पूर्णकालिक सुपरिटेंडेंट के पदस्थापन की मांग की है, ताकि वेतन से लेकर अन्य आर्थिक मामलों में निर्णय ले लागू किया जा सके। सिविल सर्जन की व्यस्तता के कारण वे यहां के कार्यों के लिए समय नहीं दे पाते हैं।

About Post Author

You may have missed