जेडीयू विधायक की स्कार्पियो चुरा ले गये चोर, पुलिस की गिरफ्त से अबतक बाहर हैं चोर

अमृतवर्षाः बिहार में सत्ताधारी दल के एक विधायक को चोरों का निशाना बनना पड़ा है। चोर विधायक की स्कार्पियो गाड़ी ले उड़े हैं। वैसे में यह अंदाजा लगाना मुमकिन नहीं है कि यहां अपराधियों के हौसले किस कदर बढ़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पटना में परबत्ता से जेडीयू विधायक रामानंद सिंह के कंकड़बाग आवास से स्कॉर्पियों चोरी हो गयी. घटना सुबह चार बजे के आसपास की बतायी जा रही है. इस संबंध में विधायक रामानंद प्रसाद ने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में लगी है. हालांकि, पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है.चोरों ने ने घटना को उनके कंकड़बाग स्थित निजी आवास पर अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बीती रात उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी कंकड़बाग स्थिति अपने निजी आवास के बाहर लगाया था. सुबह उनकी गाड़ी वहां से गायब मिली. घटना के बाद सवाल यह भी उठ रहा है कि अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक की गाड़ी राजधानी पटना से चोरी कर लेते है