चिराग का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- बिहार एवं बिहारियों के हित के लिए हर चुनौती का करूंगा मुकाबला

chirag paswan file photo

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने शनिवार को नीतीश सराकर पर जमकर हमला बोला, साथ ही यह भी कहा कि वे बिहार में शासन-व्यवस्था की खामियों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। वे न तो किसी से डरते हैं और ना ही विषम परिस्थिति से घबड़ाते हैं। इसलिए बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के अपने मिशन की राह में आनेवाली हर चुनौती का मुकाबला करने को वे तैयार हैं।
चिराग ने उठाए कई सवाल
शनिवार को चिराग पासवान ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या जहरीली शराब से हुई मौत के पीड़ित परिवार के दर्द को सामने लाना और ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेवार सरकार की नाकामी उजागर करना गुनाह है। क्या शेल्टर होम में रहनेवाली बेटियों के साथ प्रशासनिक संरक्षण में दुराचार का विरोध करना, खाद के लिए भटकते किसानों पर पुलिसिया दमन के खिलाफ आवाज उठाना, पंचायत के वार्ड सचिवों की हकमारी पर सवाल उठाना गलत है। श्री चिराग ने कहा कि क्या बेरोजगार नौजवानों को रोजगार नहीं दिए जाने पर सरकार से सवाल पूछना अलोकतांत्रिक है।
सत्ता पाने के लिए राजनीति नहीं करता
चिराग ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री एवं उनकी सरकार की नजर में यह गलत है तो उनकी सोच उन्हें मुबारक। उन्होंने कहा कि मैं सत्ता पाने के लिए कुर्सी रेस में भाग लेने वाली राजनीति नहीं करता। यदि यही करना होता तो आज मैं बिहार में एनडीए का हिस्सा होता।
उन्होंने कहा कि मैं बिहार प्रदेश को विकसित तथा लोगों को खुशहाल देखना चाहता हूं और पार्टी इसके लिए जनता के आशीर्वाद के साथ आगे बढ़ रहा है।
मार्च संघर्ष का शंखनाद
उन्होंने बताया कि इन्ही विषयों को लेकर प्रदेश में सरकार की नाकामी एवं प्रशासनिक अराजकता के खिलाफ पार्टी 15 फरवरी को पटना में बिहार बचाओ राजभवन मार्च का आयोजन करेगी। श्री चिराग ने कहा कि जनता की चाहत के तहत हमारी पार्टी की ओर से संघर्ष का यह शंखनाद होगा।

You may have missed