हादसा : गंडक नदी में डूबने से 4 वर्षीय बच्चे की गई जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के माझा थाना क्षेत्र के बलूही मलाही टोला गांव में खेलने के दौरान 4 वर्षीय मासूम बच्चा गंडक नदी के समीप पहुंच गया। वही इस दौरान उसका पैर फिसल जाने के कारण गंडक नदी के गहरे खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही मृतक की पहचान बलुही मलाही टोला गांव निवासी वीर बहादुर सहनी के 4 वर्षीय बेटे विशाल कुमार के रूप में की गई। वही इस घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि बलुही मलाही टोला गांव निवासी वीर बहादुर साहनी का घर गंडक नदी के किनारे स्थित है। बताया जा रहा है की मासूम बच्चा खेलने के लिए गंडक नदी के पास पहुंच गया। इस दौरान उसका पैर फिसल जाने के कारण गहरे खाई में चला गया। वहीं मौके पर कोई नही होने के कारण वह उसी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वही इधर घर में बच्चे को ना देख परिजन काफी परेशान हो उठे और अपने बच्चे को काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। वही लापता बच्चे का शव 2 घंटे के बाद पानी में तैरता हुआ नजर आया। जिसके बाद परिजनों द्वारा शव को बाहर निकाला गया। वहीं पुलिस को सूचित किया गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौप दिया। मृतक मां-बाप का एकलौता संतान था। उसके मौत के बाद मां बाप का रो रो कर बुरा हाल है।

About Post Author

You may have missed