जहानाबाद में बाल कैदियों ने पुलिस को दिया चकमा, बाल सुधार गृह से दीवार फांद कर 9 कैदी फरार

जहानाबाद। बिहार में अक्सर आपराधियों के जेल से भाग जाने की मामला सामने आता रहता है। वही ऐसी ही एक घटना बिहार के जहानाबाद जिलें से सामने आ रही है। बता दे की मंगलवार की रात जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास बने बाल सुधार गृह से 9 बाल कैदी फरार हो गए। वही बताया जा रहा है कि फरार बाल कैदी पहले खिड़की तोड़कर बाहर आए और फिर दीवार फांद कर फरार हो गए। वहीं इस घटना की सूचना बाल सुधार गृह के प्रभारी और कर्मचारियों को सुबह में मिली। वही इस घटना की सूचना मिलते ही सुधार गृह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं। दरअसल, फरार हुए सभी बाल कैदी अलग-अलग मामलों में पकड़े गए थे। फरार कैदियों में से 6 कैदी हाजीपुर, वैशाली जिले के रहने वाले हैं, तो 2 अरवल जिले के और 1 जहानाबाद जिले का बताया जा रहा है। वहीं पुलिस फरार कैदियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस द्वारा जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है। वही इस मामले की जानकारी देते हुए बाल सुधार गृह में तैनात सुरक्षाकर्मी ने कहा कि बाल सुधार गृह से कैदियों के भागने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी यहां ऐसी घटना हो चुकी है। इन घटनाओं के बाद भी बाल सुधार गृह में सूरक्षा को लेकर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है। सुरक्षाकर्मी ने आगे बताया कि बीती मंगलवार की रात भी घटी घटना की सूचना हमें मिली उस वक्त हम ड्यूटी पर तैनात नहीं थे। वही 9 बच्चे बाल सुधार गृह से फरार हुए है। जिनको पकड़ने के लिए फिलहाल पुलिस छापेमारी कर रही है।

About Post Author

You may have missed