किशनगंज में नहाने के दौरान एक नाबालिग बच्चे की नदी में डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम

किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज में नहाने के दौरान एक नाबालिग बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई है। जिससे पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। बच्चे की पहचान नगर क्षेत्र निवासी अकबर आलम के 8 वर्षीय पुत्र मो. शहनवाज के रूप में हुई है। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गुणा-चौरासी के पास सोमवार संध्या करीब 4 बजे महानंदा नदी में एक नाबालिग बच्चा अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया। इसी बीच नदी के गहरे पानी में जाने से बच्चा डूबने लगा। वहां मौजूद बाकी बच्चों के शोर गुल से स्थानीय लोग बच्चे को बचाने आए, मगर तब तक बच्चे की मौत हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने उक्त घटना की सूचना परिजनों तथा पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला मगर परिजनों ने मृत बच्चे की पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है। थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के पश्चात मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला गया है। मगर बच्चे के माता पिता ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है। साथ ही शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन अपने साथ ले गए है।

About Post Author

You may have missed