PATNA : मुख्यमंत्री के दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए तेजस्वी सहित महागठबंधन के कई नेता, BJP ने बनाई दूरी

पटना। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित CM नीतीश की इफ्तार पार्टी से भले ही BJP ने दूरी बना ली हो लेकिन, महागठबंधन के साथ-साथ अन्य दलों के नेता इस सियासी इफ्तार में शामिल हो रहे हैं। बता दे की मुख्यमंत्री की इफ्तार पार्टी में डिप्टी CM तेजस्वी यादव समेत अन्य दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। डिप्टी CM तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ठीक बगल में बैठे नजर आए। दरअसल, रमजान के मौके पर CM आवास में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। वही इस दावत-ए-इफ्तार में सभी दलों के साथ-साथ BJP नेताओं को भी मुख्यमंत्री की तरफ से बुलावा भेजा गया है। BJP की तरफ से भले ही कोई नेता नहीं पहुंचा है लेकिन, डिप्टी CM तेजस्वी समेत गठबंधन के तमाम नेता और मंत्री CM की इफ्तार पार्टी में शामिल हो रहे हैं। वही उधर BJP ने साथ तौर पर कह दिया है कि बिहार जल रहा है और मुख्यमंत्री पार्टी कर रहे हैं। ऐसी पार्टी में BJP का कोई नेता शामिल नहीं होगा। BJP के इस फैसले के बाद BJP का कोई भी नेता सीएम की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचा है। बता दें कि सीएम आवास में इफ्तार पार्टी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रोजेदारों को कोई परेशानी नहीं हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। सीएम आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

About Post Author

You may have missed