मलमास मेले का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, मंदिर में भी की पूजा-अर्चना

नालंदा/पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजगीर में लगने वाले मलमास मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर में पूजा-अर्चना की है और पूरे प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दी हैं। मुख्यमंत्री सरस्वती घाट का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान लाखों की संख्या में साधु-संत के साथ श्रद्धालु भी पहुंचे हैं। ऐसी मान्यता है कि मलमास मेला के दौरान राजगीर में 33 करोड़ देवी-देवता प्रवेश करते हैं, जिनकी एक महीने तक राजगीर में पूजा की की जाती है। मलमास मेला 18 जुलाई 2023 से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा। इस बार मलमास मेला का सीधा प्रसारण वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए किया जा रहा है। यह पहला मौका है, जब मलमास मेले का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। इस बार मलमास मेला को लेकर खास इंतजाम किया गया है। राजगीर में लगने वाले मलमास मेले में पहली बार पीपल काउंटिंग मशीन लगायी गयी है। इस मशीन से कुंड में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की गणना की जा रही है। मलमास मेला की निगरानी 275 सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जा रही है।

About Post Author

You may have missed