छपरा जहरीली शराबकांड : अबतक 20 की गई जान; 5 की हालत नाजुक, और बढ़ सकती मृतकों की संख्या

छपरा। शराबबंदी वाले राज्य में भी आए दिन लोगों की जान शराब की वजह से जा रही है। इस बात का सबूत एक बार फिर से छपरा में देखने को मिला है। यहां जहरीली शराब सेवन करने की वजह से अबतक 20 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। इसमें सबसे अधिक मौत  मसरख निवासी लोगों की मौत हुई है। दरअसल, बिहार के छपरा में ज़िले के इसुआपुर थाना क्षेत्र की है, जहां जहरीली शराब से 20लोगों मौत हो गई। एक साथ 20 लोगों की मौत से राज्य के अंदर सनसनी फैल गई है। बिहार में चल रहे विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान इस मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। खुद सीएम नीतीश इस मामले को लेकर भाजपा के ऊपर जमकर बरसे, तो वहीं सर्कार के एक मंत्री ने तो यह तक कहा डाला कि, हत्या के खिलाफ बहुत पहले कानून बना था लेकिन आज भी लोगों का मर्डर हो रहा है। इसी तरह शराबबंदी कानून को सरकार ने लागू किया लेकिन बावजूद इसके लोग शराब पीकर मर रहे हैं। उन्होंने यहा तक कह दिया कि लोगों का मरना यह साबित कर रहा है कि शराब स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।

इधर, इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे-90 पर शव को रखकर जाम कर दिया। ये लोग जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी कई थाने के पुलिस के साथ वहां पहुंचे हुए हैं।  पुलिस प्रशासन इस घटना पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की अभी पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद से ही सदर अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

About Post Author

You may have missed