गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान 14 करोड़ की चरस जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 14 करोड़ की चरस को जब्त किया है। एसपी के निर्देश पर कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। वाहन जांच के दौरान पुलिस की टीम ने एक कार से करीब 52 किलो चरस को जब्त किया है। चरस की इतनी बड़ी खेप बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे कड़ी पूछताछ जारी है। दरअसल, गोपालगंज एसपी के विशेष दिशा निर्देश पर पुलिस वाहनों की सघन जांच अभियान चला रही है। बुधवार को बलथरी चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर ही रहे थे तभी एक स्वीफ्ट कार गोपालगंज की ओर से आती दिखी। पुलिसकर्मियों ने जब कार को रोका तो उसपर सवार लोग उतरकर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को धर दबोचा। जब कार की जांच की गई तो चरस की बड़ी खेप को देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताच कर रही है। बिहार में शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद से शराब पीने वालों के संख्या तो जरूर कम हुई है लेकिन राज्य में कई अन्य प्रकार के नशों का सेवन बढ़ गया है।


