जुलाई के पहले दिन कई बड़े बदलाव, रेल टिकट हुआ महंगा, कमर्शियल एलपीजी के दाम घटे, पैन बनाने के लिए आधार अनिवार्य

नई दिल्ली। जुलाई 2025 की शुरुआत देश के आम नागरिकों के लिए कई बड़े बदलावों के साथ हुई है। इन बदलावों का सीधा असर दैनिक जीवन, यात्रा, रसोई से लेकर डिजिटल भुगतान तक पर पड़ने वाला है। रेलवे किराया बढ़ा दिया गया है, जबकि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में राहत मिली है। इसके अलावा, पैन कार्ड बनवाने और तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब आधार अनिवार्य कर दिया गया है। आइए इन छह बड़े बदलावों को विस्तार से समझते हैं।
रेलवे यात्रा हुई महंगी
1 जुलाई से भारतीय रेलवे ने यात्री किराए में बढ़ोतरी की है। नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अब प्रति किलोमीटर 1 पैसे की वृद्धि की गई है, जबकि एसी क्लास में यह वृद्धि 2 पैसे प्रति किलोमीटर की है। यानी अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर का सफर तय करता है, तो उसे नॉन-एसी के लिए 5 रुपये और एसी के लिए 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। 1000 किलोमीटर की यात्रा पर यह बढ़ोतरी क्रमश: 10 और 20 रुपये तक पहुंच सकती है। रेलवे का कहना है कि बढ़ते रखरखाव खर्च को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार जरूरी
अब तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों को अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। टिकट बुकिंग के शुरुआती 10 मिनट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगी जिनका अकाउंट आधार से वेरिफाइड है। इस अवधि में अधिकृत एजेंट भी टिकट नहीं बुक कर सकेंगे। इससे दलालों, फर्जी आईडी और बॉट्स द्वारा टिकट की जमाखोरी पर रोक लगेगी और वास्तविक जरूरतमंद यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी।
पैन कार्ड के लिए आधार जरूरी
अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। 1 जुलाई 2025 से बिना आधार कार्ड के कोई भी व्यक्ति पैन के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। यह कदम सरकार द्वारा पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जी पैन कार्ड पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ
घरेलू गैस पर तो कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1723.50 से घटाकर 1665 रुपये कर दी गई है। इसी तरह मुंबई में इसकी कीमत 1674.50 से घटाकर 1616.50 रुपये कर दी गई है। यह कटौती कारोबारियों और रेस्त्रां संचालकों के लिए राहत भरी है।
UPI पेमेंट सिस्टम में बदलाव
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI पेमेंट से जुड़ा एक अहम नियम लागू किया है। अब किसी को पैसे भेजते समय यूजर को केवल उस व्यक्ति का असली बैंकिंग नाम ही दिखाई देगा, न कि एडिटेड नाम या QR कोड वाला कोई भ्रामक नाम। इससे गलत ट्रांजैक्शन, फ्रॉड और ठगी की घटनाओं पर नियंत्रण लगाया जा सकेगा।
MG कारों की कीमत में बढ़ोतरी
जिन लोगों का मन MG मोटर इंडिया की कार खरीदने का है, उनके लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक हो सकती है। JSW-MG मोटर इंडिया ने अपनी सभी कारों के मॉडल पर 1.5% तक कीमत बढ़ा दी है। यह बढ़ोतरी उत्पादन लागत में इजाफा और बाजार की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए की गई है। जुलाई की शुरुआत आम लोगों के लिए कुछ राहत और कुछ बोझ लेकर आई है। जहां एलपीजी के दाम में कमी और डिजिटल सुरक्षा को लेकर नए नियम स्वागत योग्य हैं, वहीं रेलवे किराया और पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेजों में आधार की अनिवार्यता लोगों को थोड़ी दिक्कत भी दे सकती है। आने वाले दिनों में इन बदलावों का प्रभाव और ज्यादा स्पष्ट होगा।
