प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज; पटना समेत कई जिलों में बारिश, येलो अलर्ट जारी

पटना। बिहार के मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन देखने को मिला है। बुधवार सुबह से ही पटना समेत राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। मौसम विभाग ने तीन दिन तक उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में आंधी, वज्रपात और मेघगर्जन के साथ बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान कुछ जगहों पर ओले भी गिरने के आसार हैं। दरभंगा समेत आसपास के जिलों में बुधवार अलसुबह आंधी के साथ बारिश हो रही है। पटना मौसम केंद्र ने बुधवार सुबह पश्चिम चंपारण, वैशाली और समस्तीपुर जिले के लिए भी तात्कालिक येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य पाकिस्तान और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ अब चतक्रवात परिसंचरण में बदल गया है। उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर भी बना हुआ है। इन मौसमी घटकों के मिले जुले असर से बिहार में 21 से 23 फरवरी तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को कुछ जगहों पर ठनका गिरने का भी खतरा है। पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण जिलों में एक दो जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने किसानों को चेतावनी देते हुए अपनी कटी हुई फसल को खुले स्थान में न रखने की हिदायत दी है। तीन दिन तक वायुमंडल में आद्रता बढ़ने की भी संभावना है। ऐसे में फसल को पानी और नमी से बचाने का उपयुक्त उपाय कर लिया जाए। गुरुवार से अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। 23 फरवरी के बाद आसमान साफ होते ही फिर ठंड का एहसास होगा। इसका असर फरवरी के अंतिम सप्ताह तक रहने के आसार हैं। राजधानी पटना में बुधवार को धूप निकलने के आसार नहीं हैं। बता दें कि इस साल पहली बार पटना में दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।
