चकाई में एनडीए के नेता-कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया, सुमित सिंह के पक्ष में जुटे, जनसंपर्क अभियान जारी

जमुई।जमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी तथा पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह का धुआंधार जनसंपर्क अभियान जारी है।सुमित के सभाओं में जुट रहे भीड़ ने चकाई के राजनीतिक फिजाओं में यह साफ कर दिया है कि सभी उम्मीदवारों की लड़ाई सुमित सिंह से ही है।यहां तक कि चकाई के अधिकांश एनडीए नेता- कार्यकर्ता सुमित के समर्थन पर इस्तीफा देकर उतर आए है। नेताओं को तो छोड़िए लेकिन भाजपा-जदयू के लगभग सभी कार्यकर्ता निर्दलीय प्रत्याशी सुमित सिंह के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं।कल चकाई विधानसभा के सहाना कॉलोनी में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में निर्दलीय उम्मीदवार तथा पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने संबोधित किया।इस मौके पर सुमित सिंह के प्रति समर्थन जताते हुए जदयू जिला उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य गोविंद चौधरी जी, चकाई प्रखंड के समस्त जदयू इकाई एवं प्रखंड के 23 पंचायत के अध्यक्षों ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दिया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह ने कहा कि मेरे समर्थन में आ रहे सभी लोगों के लिए हृदय से धन्यवाद।उन्होंने कहा कि मैं चकाई के आन-बान तथा शान की रक्षा के लिए चुनाव मैदान में हूं। चकाई की जीत ही मेरी जीत है। इस अवसर पर राजीव रंजन पांडेय,रंजीत राय,मोहम्मद हाफिज,मोहम्मद आलमगीर अंसारी, कन्हैया लाल गुप्ता जी,जयदेव राय,दसरथ पासवान,रामचंद्र पासवान,अवध शर्मा,दिनेश यादव,राजेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान सबों ने एक स्वर में कहा कि पार्टी ने एक निष्ठावान कार्यकर्ता के साथ विश्वासघात करके क्षेत्र के जनता के साथ अन्याय किया है। उनलोगों ने संकल्प किया कि घर-घर जाकर चकाई के बेटा के लिए वोट मांगेंगे और लोगों से ‘सेब’ छाप पर मोहर लगाकर सुमित की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपील करेंगे।

About Post Author

You may have missed