फतुहा में गांधी और शास्त्री की जयंती समारोह की रही धूम, सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

फतुहा। शनिवार को शैक्षणिक संस्थानों में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह की धूम रही। डैफोडिलस पब्लिक स्कूल में निदेशक संजय सिन्हा के देखरेख में छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग, मेहंदी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जीते अभ्यर्थियों को स्कूल प्रशासन के द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मिलेनियम कॉन्वेंट में भूषण प्रसाद, नोहटा प्राथमिक विद्यालय में कपिल प्रसाद व जेठुली उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में आलोक कृष्ण के नेतृत्व में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। छात्र-छात्राओं को उनके जीवन के आदर्शों से परिचित कराया गया। दूसरी तरफ स्थानीय वाणी पुस्तकालय में राजद कार्यकर्ताओं ने गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती मनाई। कार्यकर्ताओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राजद कार्यकर्ता के रूप में दयानंद यादव, विनोद यादव, मनोज यदुवंशी, भोला सिंह, रामप्रसाद यादव, मनोज कुमार, मो. खुददूष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित


फतुहा। शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गांधी जयंती पर नगर परिषद क्षेत्र में काम करने वाले सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर उनके योगदानों के प्रति आभार प्रकट किया गया। नगर परिषद प्रशासन द्वारा अनिल मलिक, सूर्यवंशी कुमार, धनंजय कुमार, शारदा देवी, सरिता देवी, मनोज मलिक समेत दर्जनों सफाई कर्मी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा, पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय गोप, समाजसेवी सुधीर कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

You may have missed