October 29, 2025

PATNA : पप्पू यादव की रिहाई से JAAP कार्यालय में जश्न का माहौल, पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई

पटना। जाप सुप्रीमो पाप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट से बाइज्जत बरी होने पर जाप कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी का माहौल है। बेल मंजूरी की जानकारी मिलते ही पटना स्थित मंदिरी जाप कार्यालय में कार्यकर्ता जमा होने लगे तथा एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई। बाद में कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मिठाईयां भी बांटी।
जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र ने पप्पू यादव की रिहाई को जनता की जीत बताया है और कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, परास्त नहीं। हम लोग देश के संविधान और न्याय प्रक्रिया में भरोसा रखते हैं, जिसके सामने साजिशों का परास्त होना तय था। प्रेमचंद सिंह ने कहा कि सत्यमेव जयते आज सत्य की विजय हुई है, भाजपा सरकार के झूठ का पर्दाफाश हुआ है। जश्न के मौके पर राजू दानवीर, शान परवेज, जावेद खान, अरुण कुमार सिंह, बबन यादव, आजाद चांद, गौतम आनन्द, नीजन कमांडो, अजय जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे।

You may have missed