December 7, 2025

पटना में एनएचएआई के सीजीएम 8 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी : 60 लाख रुपए बरामद, 5 लाख रिश्वत लेते सीजीएम गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में सीबीआई की टीम ने एक बार फिर पटना में छापेमारी की है। सीबीआई ने एनएचएआई के सीजीएम के 8 ठिकानों पर एक साथ रेड किया है। इस दौरान सीबीआई अबतक 60 लाख रुपए बरामद कर चुकी है। सीबीआई की टीम ने एनएचएआई पटना के सीजीएम को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही निजी कंपनी के दो अन्य कर्मियों की भी गिरफ्तारी हुई है। जानकारी के मुताबिक सीजीएम, एनएचएआई, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना और डीजीएम, एनएचएआई, पटना समेत अन्य के खिलाफ नासिक स्थित निजी कंपनी के अधिकारियों से बढ़े हुए बिलों को साफ करने, माप पुस्तकों में हेरफेर आदि के पक्ष में रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में सीबीआई की टीम 8 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

You may have missed