पटना में दो युवतियों को लोगों ने मोबाइल चोरी करते पकड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना। राजधानी पटना के खेतान मार्केट में दो युवती खरीदारी करने आई महिला के बैग को काटकर मोबाइल लेकर भागने लगी। महिला ने जब शोर मचाई तो दोनों युवतियों को पकड़ लिया। इसके बाद इस घटना की सूचना पीरबहोर थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद युवतियों के पास से मोबाइल बरामद कर लिया और उन्हें थाना लेकर चली गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। डीएसपी टाउन अशोक कुमार के मुताबिक दोनों युवती पहले भी जेल जा चुकी हैं। इनके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पुलिस के मुताबिक दशहरा के दौरान अन्य राज्यों के चोर गिरोह बिहार में एक्टिव हो जाते हैं। महिला चोरों का ग्रुप भीड़ का फायदा उठाकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में जुटी रहती हैं।