मुजफ्फरपुर बॉयलर धमाके मामले में फैक्ट्री के मालिक के साथ-साथ 7 लोगों पर हुआ केस दर्ज

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच का नेतृत्व कर रहे, पुलिस उपाधीक्षक राम नरेश पासवान ने बताया कि प्राथमिकी में सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों में नूडल्स फैक्ट्री के मालिक विकास मोदी, उनकी पत्नी श्वेता, प्रबंधक उदय शंकर और बॉयलर की मरम्मत करने के लिए रखे गए अन्य कर्मचारी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश जारी है। मुजफ्फरपुर में रविवार सुबह एक नूडल्स फैक्टरी में बॉयलर फटने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए है।

5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी धमाके की आवाज

मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक इलाके के निवासी सुबह करीब 9:30 बजे पर तेज धमाके की आवाज से सहम गए थे। बॉयफर फटने का धमाका इतना तेज था कि 5 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी थी। धमाके के कारण बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर कितने लोग काम रहे थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। धमाका इतना जोरदार था कि अब तक मरने वालों की बॉडी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। किसी का सिर्फ हाथ मिला है, तो किसी का सिर्फ पैर। बॉयलर धमाके में फैक्टरी ढह गई और आसपास की भी कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था।

About Post Author

You may have missed