पटना में हुए कार लूटकांड का पर्दाफाश : बिपार्ड के दो वेटर निकले लुटेरे, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट में काम करने वाले 2 वेटर अपराधी निकले। बता दे की अपने सहयोगी के साथ मिलकर वेटर ने बंदूक के नोक पर पटना में एक डिजायर का को लूटा था। इतना ही नहीं ड्राइवर का मोबाइल और उसके 5 हजार रुपए भी लूट लिए थे। वही यह पूरी वारदात 6 जून की देर रात 1:30 बजे के करीब। वही इस लूट का पटना पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। सिटी SP ईस्ट संदीप सिंह के अनुसार, कार को बिहटा से बरामद किया गया है। ड्राइवर से लूटा गया मोबाइल भी मिल गया है। बता दे की पटना पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मनु भारती, दीपक कुमार, विपुल राज और सिप्पु कुमार शामिल हैं। इनके पास से एक बाइक और 4 मोबाइल भी जब्त की गई है। गिरफ्तार इन अपराधियों में विपुल और दीपक बिपार्ड में वेटर का काम करते थे। सिटी SP ईस्ट के अनुसार, लूटी गई कार अनेश कुमार की है। वो खुद उस दिन ड्राइव भी कर रहे थे। बताया जा रहा है की कार भाड़े पर चलती है।

उस दिन पटना जंक्शन के पास विपुल, दीपक और मनु भारती थे। इन तीनों ने पहले पटना में ही रामकृष्णा नगर थाना के तहत जकरियापुर चलने की बात कही। 700 रुपए में अनेश तैयार हो गए। जब जकरियापुर में बादशाही पैन के पास ये लोग पहुंचे तो भागलपुर चलने की बात करने लगे। पूछने लगे कि वहां पहुंचाने का कितने रुपए लोगे? इसी बीच एक अपराधी ने पिस्टल निकाल लिया। फिर अनेश को डराया। उससे उसका मोबाइल और कैश भी लूटा। फिर कार को लेकर ये लोग घूमने लगे। पुलिस से बचने के लिए पहले हाजीपुर भागे। फिर वहां से सोनपुर होते हुए बिहटा पहुंचे। अपने दोस्त सिप्पू के घर कार पार्क किया। कहा दो दिन में ले लेंगे। पर अनेश के कंप्लेन पर पुलिस की टीम लगातार काम कर रही थी। इसी बीच अपराधियों की पहचान हुई। फिर एक-एक कर सभी को पकड़ा गया। इन अपराधियों में मनु भारती का आपराधिक इतिहास होने की बात सामने आई है। ये अपराधी अगले 2 दिनों में लूटी गई कार को ठिकाने लगाने वाले थे। पुलिस की जांच में पता चला है कि विपुल और दीपक पिछले 6 महीने से बिपार्ड में काम कर रहे थे। अब इनकी पूरी हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

About Post Author

You may have missed