पटना में आयुष्मान कार्ड के लिए चलेगा विशेष अभियान, राशन कार्ड धारक ले सकेंगे लाभ

पटना। राजधानी पटना में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी मुफ्त कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केंद्र) पर संपर्क करना होगा। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर ये अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 2 से 12 मार्च तक सभी राशन कार्ड धारक आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। वैसे सभी राशन कार्ड धारक जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची में नहीं है वे सभी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी होंगे। निशुल्क इलाज और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड या लाभार्थी पत्र अनिवार्य है। पहचान के लिए राशन कार्ड या प्रधानमंत्री का लाभार्थी पत्र परिवार के नाम होना चाहिए। व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड या सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त अन्य फोटो पहचान पत्र होना जरूरी है। तभी कार्ड बन सकता है।

About Post Author

You may have missed