मुख्यमंत्री के विपक्षी एकता का अभियान मात्र भानुमती का कुनबा, जल्द होगा धराशायी : चिराग पासवान

  • नीतीश की विपक्षी एकता पर रालोजपा सुप्रीमो का तंज़, बोले- अब बस 12 जून का इंतजार कीजिये

पटना। लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर कटाक्ष किया है। एक ओर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता के अभियान को भानुमती का कुनबा बता दिया, जो कि बनने से पहले ही ढह जाता है। तो दूसरी ओर आनंद मोहन की रिहाई पर फिर कहा कि मुख्यमंत्री आए दिन कहते हैं, कि न वे किसी को फंसाते हैं और न वे किसी को बचाते हैं। पूछना चाहते हैं कि क्या उनको (आनंद मोहन) को तब फंसाया गया था और अब बचाया जा रहा है। चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी एकता का प्रयास भानुमती के कुनबे के समान है, जो कि बनने के पहले ही ढह जाता है। उन्हों कहा कि आपसी रस्साकसी ऐसी है, कि प्रधानमंत्री बनने की होड़ में कभी भी विपक्ष एकजुट नहीं हो सकता है। आने वाली 12 तारीख को यह स्पष्ट भी हो जाएगा। व्यंग्य के तौर पर कहा कि वह शुभकामना जरूर देते हैं, लेकिन 12 तारीख का इंतजार कीजिए, भानुमती का कुनबा सामने आ जाएगा।
आनंद मोहन की रिहाई पर मुख्यमंत्री को घेरा
चिराग पासवान ने आनंद मोहन की रिहाई पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा। कहा कि एतराज इस बात का है, कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं, कि वे न किसी को फंसाते हैं और न बचाते हैं, तो क्या उनको तब फंसाया गया था और अब बचाया जा रहा है? इस तरीके से कृष्णैया जी के परिवार को न्याय नहीं मिला, इसका अफसोस है।

About Post Author

You may have missed