पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए सोशल मीडिया में चला अभियान, 17 मई को सजा हो रही पूरी

पटना । पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई में एक दिन बच गए हैं। उनकी रिहाई को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान की भरमार लग गई है। समर्थकों ने पोस्ट कर तुरंत रिहाई की मांग की है। आनंद मोहन की सजा 17 मई को पूरी हो जाएगी, पर कोरोना की वजह से उन्हें जेल से बाहर आने में कुछ वक्त लग सकता है।
आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सोशल मीडिया पर रिलीज आनंद मोहन, जस्टिस फॉर आनंद मोहन जैसे हैसटैग ट्रेंड कर रहे हैं। इस पर तीन लाख से ज्यादा पोस्ट किए गए हैं।

गौरतलब है कि आनंद मोहन को गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या में उम्रकैद की सजा हुई है। वह 2007 से जेल में हैं। 17 मई को 14 वर्ष की सजा पूरी हो रही है। बताया जाता है कि अभी रिहाई की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।

आनंद मोहन के बेटे विधायक चेतन आनंद ने कहा कि कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन की वजह से रिहाई से पहले बनने वाला बोर्ड अभी तक गठित नहीं हो पाया है। उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार सक्रिय होकर और हमारे पिता की रिहाई कराए।

About Post Author

You may have missed