सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

पटना। आज राजधानी पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। आज शाम 4.30 बजे नीतीश की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है। ये बैठक मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल सभागार में बुलाई गई है। कैबिनेट की इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। आज की कैबिनेट बैठक में सरकार नीतिगत तौर पर कुछ नए फैसले ले सकती है। पिछली बार जब कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, तो उसमें भी कई अजेंडों पर मुहर लगी थी। इस बार भी कई प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है। सीएम नीतीश की अध्यक्ष्ता में ये बैठक होगी, जिसमें उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। वही इससे पहले 15 नवंबर को भी बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। सरकार ने कुल 13 एजेंटों पर मुहर लगाई थी। सबसे महत्वपूर्ण फैसला जाति आधारित जनगणना यानी जातीय जनगणना को लेकर आया था। सरकार ने जातीय जनगणना की समय सीमा को बढ़ा दिया था। पहले जातीय जनगणना अगले साल यानी फरवरी 2023 तक पूरी करा लेनी थी लेकिन इसे 2 महीने आगे बढ़ा दिया गया हैं।

About Post Author

You may have missed