सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
बिहटा मृत्युंजय कुमार – बिहटा-लई मुख्य मार्ग में एचपीसीएल डिपो के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी ।मृतक की पहचान बिहटा के बभनलई निवासी संजय राम (30) के रूप में की जा रही है ।घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया ।बताया जाता है कि संजय राम अपनी बाइक पर सवार होकर बिहटा से बाजार कर घर लौट रहा था ।एचपीसीएल डिपो के समीप पँहुचने पर अनियंत्रित होकर पेड़ में जाकर टक्कर मार दिया। जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी हो कर गिर पड़ा।घटना के बाद आसपास के लोगो ने पंहुच उसे उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया ।जंहा से चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में पटना रेफर कर दिया ।लेकिन रास्ते मे उसकी मौत हो गयी ।