कैमूर में पर्यटकों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 13 यात्री घायल

कैमूर। बिहार के कैमूर जिलें में पर्यटकों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार, जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड पुसौली के पास पर्यटकों को लेकर बनारस से गया की तरफ जा रही 16 यात्रियों से भरी मिनी टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 13 यात्री घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने डायल 112 और एनएचएआई के कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस और एनएचएआई की टीम ने 13 घायलों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया। पांच लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही। सभी लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। वे घूमने के लिए बनारस आए थे। मोहनिया की जिला पार्षद गीता पासी ने बताया कि साउथ के लोग हैं जो बनारस घूम कर गया के लिए जा रहे थे। पुसौली के पास बस पलट जाने से 13 लोग घायल हुए हैं। सभी लोग अनुमंडल अस्पताल में आए हैं जिनका इलाज चल रहा है। पांच लोग सीरियस हैं जिनका इलाज चल रहा है। बस चालक ने बताया कि बनारस से गया जा रहे थे। अचानक गाड़ी के आगे गाय आ गई, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिसमें 16 लोग सवार थे एनएचएआई कर्मी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि वाराणसी कंट्रोल रूम से फोन आया कि पुसौली के पास बस का एक्सीडेंट हुआ है। हम लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। आठ लोगों को हम एनएचएआई के एंबुलेंस से अस्पताल लाए हैं। पांच लोगों को 112 नंबर की पुलिस ने अस्पताल लाया है। डायल 112 नंबर की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बस डिवाइडर से टकराई है। कई लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल लाया गया है। बस बनारस से गया जा रही थी।

 

About Post Author

You may have missed