PATNA : नौबतपुर में छत्तीसगढ़ जा रही बस हादसे का शिकार; 18 लोग जख्मी, कई पटना एम्स रेफर

पटना। राजधानी पटना से सटे नौबतपुर इलाके में विक्रम मोड़ के पास अहले सुबह तकरीबन 3:00 से 4:00 बजे के आसपास छत्तीसगढ़ से पटना जा रही यात्री बस अचानक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे का पूरा प्रखंड जुड़ गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे आनन-फानन में सभी घायल यात्रियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से पटना चलने वाली यात्री बस प्रतिदिन नौबतपुर इलाके से होते हुए पटना जाया करती थी। लेकिन शनिवार की अहले सुबह तेजरफ्तार यात्री बस का संतुलन बिगड़ा और विक्रम मोड़ के पास सड़क किनारे पेड़ से टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनने के बाद आसपास के ग्रामीण और दुकानदार भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई या पुलिस भी मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को एंबुलेंस और अन्य साधनों से पटना एम्स रेफर कर दिया। हालांकि इस घटना में तकरीबन 18 यात्री जख्मी बताए जा रहे हैं।जो सभी छत्तीसगढ़ से पटना जा रहे थे। वही इस पुरे मामले पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि थानाक्षेत्र के विक्रम मोड़ के पास शनिवार की अहले सुबह एक यात्री बस का पेड़ से टक्कर हो गया जिसमें तकरीबन 18 लोग जख्मी हुए थे फिलहाल सभी घायलों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है फिलहाल छत्तीसगढ़ बस को सड़क किनारे करें यातायात को चालू करा दिया गया है।

About Post Author

You may have missed