पालीगंज में अवैध अतिक्रमण पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, पीड़ित दुकानदारों ने कहा- छीन गई हमरी रोजी-रोटी

पटना। पटना को जाम मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार अवैध कब्ज़ा के खिलाफ पटना पुलिस कारवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय सह नगर बाजार की मुख्य सड़कों से पटना जिला प्रशासन द्वार अतिक्रमण हटाया गाय। वही इस दौरान अनुमंडल प्रशासन ने मुख्य सड़क पर अभियान के दौरान अंततः बुलडोजर लेकर उतरते हुए सफाई करने का काम शुरू कर दिया ह। वही इस दौरान बुलडोजर से कई दुकानदारों द्वारा खाली की गई दुकानों की मलबे की सफाई की गयी। वही इस दौरान पुरानी सब्जी मंडी और फल की कई दुकानों की मलवे की सफाई कर हटाया। साथ ही मुख्य सड़कों पर अन्य दूसरे लोग जिसमें मीट मांस और अन्य तरह दुकानदारों जोकि सड़कों को आक्रमण किए हुए है। उन्हें हड़काने का काम करते हुए उन्हें दो दिन के अंदर में खाली करने का निर्देश देते हुए बुलडोजर को वापस ले जाया गया। वहीं, दूसरी ओर बुलडोजर को आते देख कई दुकानदार खुद ही अपना सामान हटाने लगे। वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी के विक्रेताओं को राम जानकी मठ परिसर में मठ प्रबन्धन समिति द्वारा बनाई गई नई दुकानें आवंटन किया गया है। वहां दुकानें भी सज चुकी है। लेकिन, सड़क किनारे फल बेचने वाले दुकानदारों ने तो सड़कों से अपनी दुकानें खुद हटा लिया। लेकिन उन्हें कहीं दुकान लगाने के लिए कोई जगह नहीं दिया गया। सभी दुकानदारों ने एक सुर में एक ही बात कही की हमलोग अब क्या करें? कहा जाएं? हमारी रोजी रोटी छीन गई है। अब जाए तो जाएं कहां। फल बेचने वाले सभी दुकानदारों ने अनुमंडल प्रशासन से सब्जी मंडी की तरह दुकान लगाने की जगह देने की गुहार लगाई है।
