सिवान : ईंट-भट्ठा व्यवसायी की गोलियों से भूनकर हत्या, हवाई फायरिंग करते हुए फरार अपराधी

सिवान। बिहार के सीवान जिले के नौतन थानाक्षेत्र के बड़ा सिकुवारा गांव के समीप सोमवार की सुबह हथियारों से लैस बेखौफ अपराधियों ने ईंट भट्ठा व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी। ईंट भट्ठा मालिक गोपालगंज जिले के हथुआ थानाक्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले थे। मृतक सोमवार सुबह रोज की तरह ही अपने ईंट-भट्ठा पर सिकुवारा गांव में जा रहे थे। इसी बीच ईंट-भट्ठा पर ही पहले घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते व हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज चुकी है। घटनास्थल पर सीवान के अलावा गोपालगंज की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

वही हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल दोनों जिलों से जुड़ा हुआ है। इसलिए दोनों जिलों की पुलिस इलाके के सभी प्रमुख मार्ग को सील कर छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर मृत व्यवसायी के घर पर कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं। परिजनों के मुताबिक मृत व्यवसायी देवेंद्र सिंह का किसी से कोई विवाद नहीं था। फिलहाल, दोनों जिलों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

About Post Author

You may have missed