आज से 36 घंटे तक डाउन रहेगा बीपीएससी का सर्वर: मेंटेनेंस का होगा काम, आयोग ने दी जानकारी

पटना। बीपीएससी का सर्वर मेंटेनेंस के कारण आज रात 8 बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक लगातार 36 घंटे बंद रहेगा। इसके कारण दूसरे चरण की प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और आवेदन की प्रक्रिया बंद रहेगी। जबकि मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बंद रहेगी। इसके साथ ही इस अवधि में 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी बंद रहेगी। बीपीएससी ने अपने वेबसाइट पर नोटिस जारी कर उससे संबंधित नोटिस अपलोड किया है। 20 नवंबर के सुबह 8 बजे के बाद ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सकेगी। इस दौरान अभ्यर्थी को परेशान न हों शिक्षक भर्ती परीक्षा फेस 2 में शुक्रवार शाम तक मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्रेणी में लगभग 6 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। वहीं, 3.46 लाख अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन फॉर्म भी भर दिया था। इनके अतिरिक्त प्राथमिक शिक्षकों के लिए 13085 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। अब 25 नवंबर तक आवेदन फॉर्म भरना है। कक्षा 1 से 5 के लिए रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की तिथि 16 नवंबर से 25 नवंबर 2023 तक है। परीक्षा की तिथि पहले ही सात से दस दिसंबर तक संभावित है। परीक्षा के एक सप्ताह पहले छात्रों को शहर की जानकारी दे दी जाएगी। वहीं प्रवेश पत्र तीन से चार दिन पहले जारी कर दिया जाएगा। बिहार शिक्षक भर्ती के पहले चरण से नवनियुक्त ऐसे शिक्षक जिन्होंने अब तक प्रशिक्षण नहीं लिया है, उन्हें विद्यालय में योगदान देने के बाद प्रशिक्षण लेना होगा। इसके लिए एससीईआरटी ने पत्र जारी किया है। सभी जिला शिक्षा कार्यालय ने बीईओ से ऐसे नवनियुक्त शिक्षकों की सूची मांगी है, जिन्होंने अब तक 15 दिवसीय प्रशिक्षण नहीं किया है। इन शिक्षकों की सूची को संबंधित बीईओ को 25 नवंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा देना है। जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से यह सूची एससीईआरटी को भेजी जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय में योगदान देने के पहले प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। इससे पहले प्रथम चरण का प्रशिक्षण 16 अक्टूबर से दो नवंबर तक हो चुका है। इसमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नव नियुक्त शिक्षक शामिल होंगे। प्रशिक्षण एससीईआरटी विभिन्न डायट के माध्यम से दिलवायेगा। बता दें कि सॉफ्टवेयर के जरिए इन नव नियुक्त शिक्षकों के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई है जिसे 21 नवंबर तक चलना है। मतलब साफ है कि 21 नवंबर तक हर जिले में नवनियुक्त शिक्षक जिन्होंने वहां योगदान किया है उनको स्कूलों का आवंटन कर दिया जाएगा। स्कूलों के आवंटन की जो सॉफ्टवेयर के जरिए प्रक्रिया की जा रही है उसका सीसीटीवी रिकॉर्ड भी किया जा रहा है। वहीं बिहार के शिक्षा विभाग की तरफ से इन शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

About Post Author

You may have missed