October 28, 2025

पटना में लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना में सोमवार देर शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब दानापुर थाना क्षेत्र के छावनी इलाके स्थित देवनाला बांध के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक की पहचान दानापुर के पीपापुल रोड निवासी 22 वर्षीय बंटी कुमार के रूप में हुई है। बंटी बीते शनिवार सुबह से ही लापता था, जिसकी गुमशुदगी की तलाश परिजन लगातार कर रहे थे। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और ऑटो चालकों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। मौके पर पहुंची दानापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के शरीर पर कई संदिग्ध चोट के निशान मिले हैं। उसकी दाहिनी आंख पर गहरी चोट है, जबकि मुंह से झाग निकल रहा था। ऐसे में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस शुरुआती जांच में इसे अत्यधिक स्मैक सेवन से हुई मौत का मामला मानकर जांच आगे बढ़ा रही है।
शनिवार से लापता था बंटी, परिजनों ने की थी खोजबीन
मृतक के पिता सुनील प्रसाद के अनुसार, उनका बेटा बंटी शनिवार सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था। वह दानापुर में ऑटो चलाकर रोजी-रोटी कमाता था। सुबह उसे ऑटो स्टैंड पर कुछ युवकों के साथ चाय पीते देखा गया था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। पहले परिवार वालों ने सोचा कि वह किसी रिश्तेदार के यहां गया होगा, लेकिन रविवार को पूरे दिन तलाश करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार देर शाम अचानक मोहल्ले के कुछ लोगों ने सूचना दी कि देवनाला बांध के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शव उनके बेटे बंटी का ही है। यह देखकर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बंटी के पिता ने पुलिस से कहा कि यह सिर्फ सामान्य मौत नहीं, बल्कि एक सोची-समझी हत्या है। उन्होंने मांग की कि जिन लोगों के साथ बंटी को आखिरी बार देखा गया था, उनसे सख्ती से पूछताछ की जाए।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना, मौके पर जुटी भीड़
स्थानीय ऑटो चालकों ने बताया कि शाम के वक्त जब उन्होंने बांध किनारे झाड़ियों के पास किसी युवक का शव पड़ा देखा, तो उन्होंने तुरंत डायल 112 और दानापुर थाना पुलिस को फोन किया। सूचना पाकर कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की। मौके से कोई मोबाइल फोन या पहचान पत्र नहीं मिला, लेकिन पास खड़े ऑटो चालकों ने शव की पहचान बंटी के रूप में की। दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि शव के पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। प्रथम दृष्टया यह मामला अत्यधिक नशे के सेवन से हुई मौत का लग रहा है। हालांकि, मृतक की आंख पर चोट और शरीर पर निशान मिलने से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि पता चल सके कि बंटी आखिरी बार किन लोगों के साथ था और वह वहां तक कैसे पहुंचा।
पुलिस की कई एंगल से जांच, आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल
सूत्रों के अनुसार, बंटी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ दानापुर थाने में एक मामला दर्ज है। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या तो नहीं की गई। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या वह नशे के ओवरडोज़ का शिकार हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया, “मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह किसी के मारपीट का शिकार हुआ या गिरने से चोटें आईं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हर संभावना पर काम कर रही है।” पुलिस ने बंटी के दोस्तों और उन युवकों की पहचान की है, जिनके साथ वह शनिवार को आखिरी बार देखा गया था। सभी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। इसके अलावा, ऑटो स्टैंड के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, उठाए गंभीर सवाल
बंटी के पिता ने कहा कि उनके बेटे की हत्या कर शव को देवनाला बांध के पास फेंका गया है। उनका कहना है कि अगर यह नशे के सेवन से हुई मौत होती, तो इतनी गहरी चोटें उसके चेहरे और आंख पर नहीं होतीं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि बंटी के कुछ साथी उसे नशे की लत में धकेल रहे थे और हाल के दिनों में उनसे उसका विवाद भी हुआ था। परिवार ने शक जताया है कि उन्हीं लोगों ने किसी विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी।
इलाके में फैली दहशत, लोगों में आक्रोश
शव मिलने के बाद से छावनी इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देवनाला बांध के आसपास आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। रात के समय यहां शराब और नशे का कारोबार खुलेआम चलता है। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इलाके में नियमित गश्ती बढ़ाने की मांग की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस
शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। डॉक्टरों की टीम ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मौत का कारण नशे की ओवरडोज़ है या फिर किसी ने बंटी की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर पुलिस जल्द ही पूरी घटनाक्रम की कड़ी जोड़ने की कोशिश में है। दानापुर के छावनी इलाके में युवक की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह सिर्फ एक नशे से हुई दुर्घटनात्मक मौत है या फिर किसी साजिश के तहत की गई हत्या? इस सवाल का जवाब अब पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मिलेगा। फिलहाल बंटी कुमार की मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि मामले को हर एंगल से देखा जा रहा है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

You may have missed